Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पत्‍नी और पार्टनर बदलकर तंबुओं में होता है Sex Festival, इस बार 1000 लोगों ने लिया भाग, जानिए क्‍यों होता है?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sex Festival

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 25 जुलाई 2024 (12:45 IST)
Photo: x (Twitter)
Britain Sex Festival: आपने फेस्‍टिवल तो कई तरह के सुने होंगे, लेकिन सेक्‍स फेस्‍टिवल तो शायद ही कभी सुना होगा। लेकिन ब्रिटेन के ग्रांथम शहर में इन दिनों सेक्‍स फेस्‍टिवल (Britain Sex Festival) चल रहा है। बता दें कि इस आयोजन में भाग लेने के लिए ब्रिटेन के कई शहरों से 1 हजार से ज्‍यादा पति-पत्‍नी और कपल्‍स पहुंचे हैं। अब सवाल यह है कि आखिर इस सेक्‍स फेस्‍टिवल में होता क्‍या है। जानते हैं क्‍या होता है सेक्‍स फेस्‍टिवल में।

क्‍या होता है सेक्‍स फेस्‍टिवल में : जाहिर है इसके नाम की तरह यहां वो सारी गतिविधियां होती हैं, जो आमतौर पर खुलेआम नहीं की जाती हैं। जी हां, यहां नग्‍न और अर्धनग्‍न अवस्‍था में पति-पत्‍नी और कपल्‍स अपने पार्टनर्स को छोडकर किसी दूसरे के साथ संबंध बनाते हैं। यानी अपनी साथी, बॉयफ्रेंड या पति-पत्‍नी के बजाए यहां किसी दूसरे व्‍यक्‍ति के साथ शारीरिक संबंध बनाए जाते हैं।

ब्रिटेन के ग्रांथम में मनाया जाने वाला स्विंगिंग यानी सेक्स फेस्टिवल दुनिया में इस तरह का पहला फेस्टिवल होने का दावा करता है। बता दें कि ग्रांथम का बाजार शहर अपनी विरासत पर बहुत गर्व करता है। यहां लिंकनशायर की सुंदरता के बीच दो बड़ी हस्तियों ने जन्म लिया था। पहले थे सर आइजैक न्यूटर और दूसरी थी मार्गरेट थैचर।
webdunia

कहां मन रहा सेक्‍स फेस्‍टिवल : यह फेस्टिवल ग्रांथम शहर के पास में बसे शहर एलिंगटन में आयोजित किया जा रहा है। यहां मौज मस्ती करने वाले लोग पार्टनर्स नग्न होकर वो सारी हरकतें करते हैं जिसे खुले में देखना शर्मिंदा करने जैसा है। लेकिन कमाल की बात है कि ब्रिटेन के इस आयोजन में 1000 से ज्‍यादा लोग यहां हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। यहां एंट्री के लिए एक कपल को 265 पाउंड का टिकट खरीदना होता है।

किस एज ग्रूप के लोग होते हैं शामिल : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फेस्टिवल के आयोजक मैट कोल बताते हैं कि यहां एक सप्ताह बिताने के बाद लोगों का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होता है। इस दौरान आप नग्न होकर घूम सकते हैं या सेक्सी कपड़े पहन सकते हैं और बिना किसी शर्मिंदगी के साथ रह सकते हैं। आपकी जो भी पसंद हो हर किसी के लिए यहां कुछ न कुछ है। हमारे पास ऑर्गी टेंट, पर्सनल सेक्स रूम और ढेर सारे सेक्स गेम हैं। इस फेस्टिवल में 22 साल से लेकर 74 साल तक के लोग शामिल होते हैं।
क्‍या कहा फेस्टिवल में आए लोगों ने : इस फेस्टिवल में शामिल होने आए बेथनी रोज और स्लाविथिन ने कहा कि हमने कुछ कपल को देखा है, जिनके साथ नाइट में हम ग्रुप सेक्स कर सकते हैं। वहीं फेस्टिवल में आई सैली के अनुसार उसकी शादी कुछ दिनों पहले ही हुई है, लेकिन उसके पति की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए उन्हें यह जानकर अच्छा लगा कि मेरी देखभाल दूसरे युवक कर रहे हैं। सैली ने बताया कि उनके पति को मुझे अन्य लोगों के साथ सेक्स करते हुए देखना और उसका वीडियो बनाना पसंद है।

लोग क्‍यों कर रहे विरोध : एलिंगटन में आसपास रहने वाले लोगों ने इस फेस्टिवल का विरोध किया था। यहां के स्थानीय युवक ने बताया कि यहां होने वाले शोर को लेकर शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि यह ऐसा शोर नहीं है, जिसे आप सुनना चाहते हैं। यह सब कुछ घटिया लगता है, क्योंकि यह मेरी पसंद नहीं है। मुझे लगता है कि यह पंसद का विषय है लेकिन गांव में हम लोग न तो इसकी इच्छा रखते हैं और न ही इसकी जरूरत है।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Kargil Vijay Diwas: 25 वर्ष पूरे होने पर पूर्व महिला सैन्य अधिकारी ने लगाई 160 किमी दौड़