Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जानिए क्या है पैरेडाइज पेपर्स लीक मामला

Advertiesment
हमें फॉलो करें जानिए क्या है पैरेडाइज पेपर्स लीक मामला
, सोमवार, 6 नवंबर 2017 (11:40 IST)
जर्मन अखबार Süddeutsche Zeitung को बरमूडा की कंपनी एप्पलबी, सिंगापुर की कंपनी एसियासिटी ट्रस्ट और कर चोरों के स्वर्ग समझे जाने वाले 19 देशों में कराई गई कॉर्पोरेट रजिस्ट्रियों से जुड़े करीब एक करोड़ 34 लाख दस्तावेज मिले। जर्मन अखबार ने यह दस्तावेज इंटरनेशनल कॉन्सार्शियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट (आईसीआईजे) के साथ जानकारी साझा की है। 
 
अमेरिका स्थित इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जनर्लिस्ट्स (आईसीआईजे) द्वारा जारी किए गए पैराडाइज दस्तावेज से यह खुलासा हुआ है। इसी संगठन ने पिछले साल पनामा दस्तावेजों का खुलासा किया था जिसने दुनियाभर की राजनीति में तूफान पैदा किया था। इंडियन एक्सप्रेस आईसीआईजे का सदस्य हैं और उसने भारत से जुड़े हुए सभी दस्तावेजों की जांच की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन ने दो नौवहन उपग्रह किए प्रक्षेपित