Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फ्लिन के प्रति विश्वास टूटने का नतीजा है उनका इस्तीफा : व्हाइट हाउस

हमें फॉलो करें फ्लिन के प्रति विश्वास टूटने का नतीजा है उनका इस्तीफा : व्हाइट हाउस
वॉशिंगटन , बुधवार, 15 फ़रवरी 2017 (11:24 IST)
वॉशिंगटन। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पद से माइकल फ्लिन द्वारा इस्तीफा दिए जाने के संदर्भ में व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्वास कम होने और अन्य संदिग्ध घटनाओं के चलते उनसे इस्तीफा मांगा, न कि किसी कानूनी मुद्दे के चलते।
 
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने मंगलवार को कहा कि हम सच्चाई का पता लगाने के लिए पिछले कुछ सप्ताह से नियमित आधार पर जनरल फ्लिन से जुड़े इस मुद्दे की समीक्षा और आकलन कर रहे थे। 
 
उन्होंने कहा कि हमें किसी कानूनी मुद्दे के आधार पर नहीं बल्कि राष्ट्रपति और जनरल फ्लिन के बीच विश्वास के स्तर के आधार पर एक बिंदु मिल गया। हमने पाया कि दोनों के बीच के विश्वास का स्तर इस कदर कमजोर हो गया था कि राष्ट्रपति को लगा कि बदलाव करना ही होगा। राष्ट्रपति इस बात से बेहद चिंतित थे कि जनरल फ्लिन ने उपराष्ट्रपति और अन्य को भ्रमित किया।
 
फ्लिन ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने से पहले उन्होंने ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेंस से इस बात के लिए माफी मांगी थी कि उन्होंने ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले रूसी राजदूत के साथ हुई अपनी बातचीत से जुड़ी सारी जानकारी इन दोनों को नहीं दी थी।
 
स्पाइसर ने कहा कि ट्रंप इस बात को लेकर भी चिंतित थे कि चीन, उत्तर कोरिया और पश्चिम एशिया के संदर्भ में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के साथ संवेदनशील मुद्दों पर बातचीत करने वाला व्यक्ति ऐसा होना चाहिए जिस पर राष्ट्रपति को पूरा भरोसा हो। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जयललिता की भतीजी पन्नीरसेल्वम के साथ