Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कौन हैं गीर्ट वाइल्डर्स जिसने किया था नूपुर शर्मा का सपोर्ट, अब बन सकते हैं नीदरलैंड के PM?

हमें फॉलो करें Geert Wilder
, गुरुवार, 23 नवंबर 2023 (16:20 IST)
यूरोपीय देश नीदरलैंड के चुनाव नतीजों के दौरान भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) चर्चा में आ गई हैं। इसके पीछे वजह हैं गीर्ट वाइल्डर्स (Geert Wilders)। बता दें कि गीर्ट वाइल्डर्स इस्‍लाम कट्टरपंथ के तौरा पर जाने जाने वाले नीदरलैंड के नेता हैं।
पिछले साल जब ‘ऑल्ट न्यूज’ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने नूपुर शर्मा को टारगेट किया था, तब वाइल्डर्स ने भाजपा की इस पूर्व नेता का जमकर सपोर्ट किया था। जुबैर के उकसावे के बाद ही नूपुर शर्मा को जिहादी हत्या की धमकी दी जाने लगी थी और उन्‍हें सार्वजनिक जीवन से दूर जाना पडा।

लेकिन अब नीदरलैंड में चुनाव के बीच उन्‍हीं गीर्ट वाइल्डर्स का नाम चर्चा में आया है। गीर्ट वाइल्डर्स के नीदरलैंड के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। दक्षिणपंथी वाइल्डर्स की पार्टी को एग्जिट पोल में सर्वाधिक सीट मिलती नजर आ रही है।

22 नवम्बर 2023 को नीदरलैंड के आम चुनावों के लिए सामने आए एग्जिट पोल में यह स्पष्ट हो गया है कि वाइल्डर्स की कंजर्वेटिव पार्टी फॉर फ्रीडम (PVV) सर्वाधिक 35 सीटें जीतने की ओर है। उनकी पार्टी नीदरलैंड में इस्लाम के प्रसार के विरुद्ध रही है। ऐसे में इन नतीजों का पूरे यूरोप पर प्रभाव पड़ने की संभावना है।

कुरान और हिजाब पर प्रतिबंध : बता दें कि PVV नीदरलैंड में मस्जिदों, कुरान और हिजाब पर प्रतिबंध लगाने की मांग करती रही है। अब 150 सीटों वाली नीदरलैंड की संसद में यह सबसे अधिक सीटों वाला दल बनने की और अग्रसर है। उनकी पार्टी को यूरोप के अन्य दक्षिणपंथी नेताओं और पार्टियों की तरफ से बधाई मिल रही है।

क्‍या गीर्ट बनेंगे पीएम : चुनावों के बाद कहा जा रहा है कि PVV सरकार बनाने में सबसे आगे होगी और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। उसे 35 सीटें मिल सकती हैं। यह 2021 के मुकाबले दोगुनी है। हालांकि, स्पष्ट बहुमत ना होने के कारण उसे अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन करना होगा। लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि गठबंधन का नेतृत्व करते हुए गीर्ट वाइल्डर्स प्रधानमंत्री बनेंगे। इस पूरी प्रक्रिया में अभी 8-10 महीने का समय लगने की संभावना है।

कौन हैं गीर्ट वाइल्डर्स : गीर्ट वाइल्डर्स एक दक्षिणपंथी डच नेता हैं। वह अपने इस्लाम विरोधी रुख के लिए जाने जाते हैं। वह वर्ष 2004 के बाद से लगातार पुलिस सुरक्षा में रहते हैं। उनके एक बार मोरक्को के लोगों को कूड़ा बोलने पर काफी विवाद हुआ था। बता दें कि वाइल्डर्स पिछले ढाई दशकों से नीदरलैंड की राजनीति में सक्रिय हैं, वह 1998 के बाद से डच संसद में हैं। उनका ताल्लुक एक सामान्य माध्यम वर्गीय परिवार से है। वह 1981 से 1983 के बीच इजरायल में भी रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मध्य एशियाई देशों की यात्रा की, जिस दौरान उनके इस्लाम विरोधी विचार बने। डच सांसद ने भारत में हिंदुओं पर हमले की घटनाओं का भी जिक्र किया था। उन्होंने नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा एक हिंदू दर्जी (कन्हैया लाल) का सिर कलम करने की घटना पर भी प्रकाश डाला था। अब इस मुद्दे को लेकर भारत में चर्चा हो रही है, क्‍योंकि गीर्ट वाइल्डर्स वही शख्‍स है जिसने नूपुर शर्मा का समर्थन किया था, जब उनके नाम के फतवे जारी किए जा रहे थे।
Edited By : Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजौरी मुठभेड़ में 5 सैनिकों की शहादत का बदला, लश्करे तौयबा का टाप कमांडर ढेर