Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डोनाल्ड ट्रंप को क्यों याद आया 2020 का चुनाव, क्यों बोले- व्हाइट हाउस नहीं छोड़ना चाहिए था?

Advertiesment
हमें फॉलो करें trump harris

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 4 नवंबर 2024 (09:12 IST)
अमेरिका में मंगलवार को दशकों में सबसे कड़ा राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहा है। जिसमें रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक नेता कमला हैरिस प्रमुख आमने सामने हैं। दोनों तरफ से मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए हर कोशिश की जा रही है। हालांकि इस बीच डोनाल्ड ट्रंप का बयान वायरल हो रहा है। उन्होंने 2020 के चुनाव की बात करते हुए ये बयान दिया है।

दरअसल, इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि क्या ट्रंप को अपनी हार नजर आने लगी है। वहीं बता दें कि ताजा सर्वे में कमला हेरिस को आगे बताया गया है।

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बाद कि उन्हें व्हाइट हाउस नहीं छोड़ना चाहिए था, यह आशंका पैदा हो गई कि अगर वह हार गए तो 5 नवंबर के मतदान के नतीजे को स्वीकार नहीं करेंगे।

75 मिलियन से अधिक लोग डाल चुके वोट : पूरे अमेरिका में अर्ली और मेल-इन वोटिंग पर नजर रखने वाली फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी की इलेक्शन लैब के अनुसार रविवार तक 75 मिलियन से अधिक अमेरिकी पहले ही अपना वोट डाल चुके हैं। कमला हैरिस चुनाव को देश की मौलिक स्वतंत्रता की रक्षा, संवैधानिक मूल्यों की रक्षा और महिलाओं के अधिकारों को सुनिश्चित करने वाले चुनाव के रूप में पेश कर रही हैं, जबकि ट्रंप अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण और अमेरिका को अवैध प्रवासियों से छुटकारा दिलाने का वादा कर रहे हैं।

उपराष्ट्रपति हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राजनीतिक रूप से निर्णायक युद्ध के मैदान हैं, जो समर्थन जुटाने के लिए अंतिम तर्क दे रहे हैं। क्योंकि विभिन्न सर्वेक्षणों में दो दावेदारों के बीच असाधारण रूप से कड़ी प्रतिस्पर्धा की भविष्यवाणी जारी है।

ट्रंप के मुकाबले हैरिस आगे : आयोवा में एक नए सर्वेक्षण में कहा गया है कि हैरिस ट्रंप के 44 प्रतिशत के मुकाबले 47 प्रतिशत से आगे हैं. ट्रंप ने पोल को तेजी से खारिज कर दिया है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि सात युद्धक्षेत्रों में से कम से कम चार राज्यों में लड़ने वाले दोनों नेताओं में से कोई एक जनवरी में व्हाइट हाउस की बागडोर संभाल सकता है।

क्यों उठा वोटिंग पर सवाल : 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए, ट्रंप ने रविवार को पेंसिल्वेनिया में एक रैली में कहा कि उन्हें व्हाइट हाउस छोड़ना नहीं चाहिए था। जो बाइडेन को सत्ता में लाने वाले चुनाव के बाद, ट्रम्प ने मतदान प्रक्रिया में धोखाधड़ी का आरोप लगाया और परिणाम को अदालतों में चुनौती दी, जिसने उनके दावों को खारिज कर दिया।

ट्रंप ने बाइडन प्रशासन की इमिग्रेशन पॉलिसी पर भी सवाल उठाए और कहा कि जब तक वह व्हाइट हाउस में हैं तब तक देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। पूर्व राष्ट्रपति ने पेंसिल्वेनिया के लिटित्ज़ में एक रैली में कहा कि जिस दिन तक मैं था, उस दिन तक हमारे देश के इतिहास में हमारी सीमा सबसे सुरक्षित थी। मुझे नहीं जाना चाहिए था। मेरा मतलब है कि हमने ईमानदारी से बहुत अच्छा काम किया है।

ट्रम्प ने 2020 के चुनाव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और परिणाम को चुनौती देने के लिए अदालती मामलों की एक श्रृंखला दायर की, लेकिन असफल रहे। रैली में ट्रंप ने हैरिस पर भी निशाना साधा और डेमोक्रेटिक पार्टी पर ‘भ्रष्टाचार’ का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगात हुए कहा कि मैं पूरी तरह से भ्रष्ट व्यक्ति के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं।

उन्होंने कहा कि मैं डेमोक्रेट पार्टी नामक एक भ्रष्ट मशीन के खिलाफ लड़ रहा हूं। पेंसिल्वेनिया सात युद्ध के मैदानों में सबसे महत्वपूर्ण बनकर उभरा है, जहां 19 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं, इसके बाद उत्तरी कैरोलिना और जॉर्जिया में 16-16, मिशिगन में 15 और एरिज़ोना में 11 वोट हैं। अन्य राज्यों, विस्कॉन्सिन में 10 और नेवादा में छह हैं।

पेंसिल्वेनिया रैली में ट्रम्प ने राष्ट्रपति बनने पर अमेरिका में एक नए गोल्डेन एरा की शुरुआत करने का वादा किया और कहा कि वह बाइडेन-हैरिस प्रशासन के गलत कामों को ठीक करेंगे। ट्रंप उत्तरी कैरोलिना और जॉर्जिया में भी रैलियां कर रहे हैं जबकि हैरिस मिशिगन का दौरा कर रही हैं।

क्या ट्रंप देश के लिए हानिकारक : डेट्रॉइट में एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में हैरिस ने कहा कि अमेरिका भविष्य में क्या कदम उठाएगा, यह तय करना अमेरिकी लोगों पर निर्भर है, उन्होंने सुझाव दिया कि ट्रंप देश के लिए हानिकारक होंगे। उन्होंने कहा, चुनाव का दिन मतदाताओं को अराजकता, भय और नफरत को खारिज करने का मौका देता है। दो दिनों में, हमारे पास आने वाली पीढ़ियों के लिए अपने देश का भाग्य तय करने की शक्ति है. मैं एक ऐसे राष्ट्र को देखती हूं जो नफरत और विभाजन पर पन्ने पलटने और आगे बढ़ने का एक नया रास्ता तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Edited By: Navin Rangiyal 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Updates: नवंबर माह में भी गर्मी का प्रकोप जारी, लोगों को गुलाबी ठंड का इंतजार