sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हमास पर क्यों आया ट्रंप को गुस्सा, इजराइल से काम पूरा करने को कहा

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, डील करना नहीं मरना चाहता है हमास। उसकी शांति में रूचि नहीं है।

Advertiesment
हमें फॉलो करें trump

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

वॉशिंगटन , शनिवार, 26 जुलाई 2025 (08:24 IST)
Donald Trump news in hindi : अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमास द्वारा सीजफायर ठुकराने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि डील करना नहीं मरना चाहता है हमास। उसकी शांति में रूचि नहीं है। इजराइल को गाजा में काम पूरा करना चाहिए।
 
राष्‍ट्रपति ट्रंप ने गाजा में इजराइल की सैन्य कार्रवाई को तेज करने को कहा है। उन्होंने कहा कि हमास वास्तव में समझौता नहीं करना चाहता है। मुझे लगता है कि वे मरना चाहते हैं। अब समय आ गया है कि इसे खत्म किया जाए।
 
स्कॉटलैंड रवाना होने से पहले ट्रंप ने साफ कर दिया है कि इजरायली सैन्य अभियान में अमेरिका पूरी तरह से उसके साथ है। उन्होंने कहा कि अब डिप्लोमैसी का समय नहीं रहा, अब लड़ाई करना होगी और सफाई करना होगी। हमास को ढूंढ ढूंढकर खत्म किया जाएगा।
 
गौरतलब है कि अमेरिका गाजा पट्टी में शांति स्थापित करने की कोशिश कर रहा था। इसके लिए स्टीव विटकॉफ के नेतृत्व में एक दल को भेजा गया था। विटकॉफ का कहना है कि अमेरिका इस बातचीत से पीछे हट रहा है।
 
हमास ने हाल ही में अमेरिका द्वारा सीजफायर प्रस्ताव मानने से इनकार कर दिया था। इससे पश्चिम एशिया में अमेरिका के शांति प्रयासों को बड़ा झटका लगा है। 
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिहार के कई जिलों में हैंडपंप से लेकर तालाब तक सब सूखे