Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हमास के हमले पर क्या कह गए UN प्रमुख गुतारेस, नाराज हुआ इसराइल

हमें फॉलो करें Guterres
, बुधवार, 25 अक्टूबर 2023 (07:38 IST)
Israel Hamas war : संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि हमास ने इसराइल पर हमला अकारण नहीं किया है। उनकी इस टिप्पणी से इसराइल नाराज हो गया और उसने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख से इस्तीफे व माफी की मांग की है।
 
इसराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने सुरक्षा परिषद की मंत्रिस्तरीय बैठक में शिरकत की थी। उन्हें मंगलवार दोपहर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गुतारेस से मुलाकात करनी थी। कोहेन ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव के साथ अपनी भेंट को रद्द कर दिया और उनपर आतंकवाद को बर्दाश्त करने और उचित ठहराने का आरोप लगाया।
 
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि यह भी मानना महत्वपूर्ण है कि हमास द्वारा किए गए हमले अकारण नहीं हुए। फिलिस्तीन के लोगों को 56 वर्षों से घुटन भरे कब्जे का सामना करना पड़ रहा है।
 
गुतारेस ने कहा कि उन्होंने अपनी ज़मीन को लगातार (यहूदी) बस्तियों द्वारा हड़पते और हिंसा से ग्रस्त होते देखा है। उनकी अर्थव्यवस्था चरमरा गई। उनके लोग विस्थापित हो गए और उनके घर ध्वस्त कर दिए गए। अपनी दुर्दशा के राजनीतिक समाधान की उनकी उम्मीदें खत्म होती जा रही हैं।
 
उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनियों की शिकायतों को हमास के भयावह हमलों से उचित नहीं ठहराया जा सकता है। और वे भयावह हमले फिलिस्तीनी लोगों की सामूहिक दंड को उचित नहीं ठहरा सकते है।'
 
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, कोहेन ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र महासचिव से नहीं मिलेंगे। 7 अक्टूबर के नरसंहार के बाद, संतुलित दृष्टिकोण के लिए कोई जगह नहीं है। हमास को धरती से मिटा देना चाहिए।
 
बाद में संयुक्त राष्ट्र में इसराइल के राजदूत गिलाद एर्दान ने कहा कि महासचिव महोदय, आप सारी नैतिकता और निष्पक्षता खो चुके हैं। जब आप ये भयानक शब्द कहते हैं कि ये जघन्य हमले अकारण नहीं हुए हैं तो आप आतंकवाद को सहन कर रहे हैं और आतंकवाद को सहन करके आप आतंकवाद को उचित ठहरा रहे हैं। मुझे लगता है कि महासचिव को इस्तीफा दे देना चाहिए। हमने उनसे माफी की मांग करते हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'हमास के साथ भी बना सकते हैं गठबंधन', दशहरा रैली में CM शिंदे का उद्धव पर निशाना