Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विकीलीक्स के खुलासों से खलबली, अब जारी की ऑडियो फाइलें

Advertiesment
हमें फॉलो करें विकीलीक्स के खुलासों से खलबली, अब जारी की ऑडियो फाइलें
, गुरुवार, 28 जुलाई 2016 (11:53 IST)
वॉशिंगटन। गुप्त दस्तावेजों को सार्वजनिक करके दुनियाभर के कई देशों की नींद उड़ाने वाली खुफिया वेबसाइट विकीलीक्स ने अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की मुख्य संचालन समिति (डीएनसी) की अब ऑडियो फाइल जारी करके नए सिरे से खलबली मचा दी है। 
 
हिलेरी क्लिंटन को डेमोक्रेटिक प्रत्याशी घोषित करने से पहले ही विकीलीक्स ने डीएनसी के 20 हजार से अधिक ई-मेल जारी करके नए विवादों को खड़ा कर दिया था जिसके कारण डीएनसी की प्रमुख डेबी वासरमैन सुल्ज को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। डीएनसी ने हालांकि ई-मेल लीक होने के बाद सीनेटर बर्नी सैंडर्स और उनके समर्थकों से माफी मांगी।
 
अब विकीलीक्स ने डीएनसी के ऑडियो जारी करके फिर से विवाद को हवा दे दी है। यह ऑडियो ऐसे समय में जारी किया गया, जब फिलाडेल्फिया में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेशन चल रहा है तथा मंगलवार को हिलेरी क्लिंटन को राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#webviral इस छोटे उस्ताद से पंगा नही लेने का... (मजेदार वीडियो)