Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खुलासा! अब टीवी से भी हो सकती है आपकी जासूसी

Advertiesment
हमें फॉलो करें खुलासा! अब टीवी से भी हो सकती है आपकी जासूसी
नई दिल्ली , गुरुवार, 13 अप्रैल 2017 (11:17 IST)
अगर आपने सोच लिया है कि अपने टीवी सेट को बंद करके आप अपने घर के ड्राइंग रूम में महत्वपूर्ण और गोपनीय बातें कर सकते हैं तो आप सतर्क हो जाएं। विकिलीक्स ने हाल ही में लीक किए गए दस्तावेजों के एक नए सेट में दावा किया है कि सीआईए ने ऐसे नए मैलवेयर और हैकिंग टूल विकसित किए हैं, जो आपके टीवी को भी हैक कर सकते है।
 
दावा यह भी किया गया है कि सीआईए की मोबाइल डिवाइस शाखा (एमडीबी) न सिर्फ टीवी,  बल्कि आईफोन और एंड्रॉइड-आधारित उपकरणों जैसे लोकप्रिय स्मार्टफोन्स को दूर से हैक करने तथा नियत्रंण में लेने की तकनीक विकसित कर ली है।  
 
उल्लेखनीय है कि इन तकनीकों का निर्माण सीआईए के डीडीआई (डिजिटल इनोवेशन निदेशालय) से  संबंधित एक विभाग सीसीआई (सेंटर फॉर साइबर इंटेलिजेंस) के अंदर एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट  ग्रुप ईडीजी (इंजीनियरिंग डेवलपमेंट ग्रुप) द्वारा किया गया है।
 
सीआईए की एंबेडेड डिवाइसेज शाखा (ईडीबी) द्वारा विकसित 'वीपिंग एंजेल' नाम का एक ऐसा मैलवेयर (बुरा सॉफ्टवेयर) बनाया है, जो स्मार्ट टीवी पर नियंत्रण हासिल कर उसे गुप्त  माइक्रोफोन्स में बदल देता है। विकिलीक्स ने यह भी दावा किया है कि ब्रिटेन की जासूसी संस्था  एमआई 5 ने भी बीटीएसएस के सहयोग से सैमसंग स्मार्ट टीवी पर नियंत्रण के लिए इस  मैलवेयर का विकास किया गया है।
 
'वीपिंग एंजेल' जब स्मार्ट टीवी में घुसता है तो टीवी देखनेवालों को लगता है कि उन्होंने टीवी बंद  कर दिया है। लेकिन इसके बाद भी टीवी खुला रहता है और निगरानी करता रहा है और वह कमरे  में चल रही गतिविधियों की रिकार्डिग कर सीआईए को भेजता रहता है। सीआईए का यह   मैलवेयर स्मार्टफोन में घुसने के बाद उसकी लोकेशन, ऑडियो, मैसेज, तस्वीरें, वीडियो, कॉल की  रिकार्डिंग करके सीआईए के गुप्त सर्वर में भेजता रहता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तर कोरिया फिर परमाणु परीक्षण के लिए तैयार, अमेरिका ने धमकाया...