Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

घर में रखते हैं 1150 किलो का जंगली भैंसा

हमें फॉलो करें घर में रखते हैं 1150 किलो का जंगली भैंसा
, गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017 (15:44 IST)
शायद आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अमेरिका के टेक्सास शहर में एक शख्स अपने घर में 1150 किलो का जंगली भैंसा रखता है। इससे भी ज्यादा हैरत की बात यह है कि रॉनी नाम का यह शख्स जब अपने डाइनिंग रूम में खाना खाता है या टीवी देखता है तो यह विशालकाय भैंसा हमेशा ही उसके साथ होता है।
'द सन' की खबर के अनुसार टेक्सास शहर में 60 वर्षीय रॉनी ब्रिज और 44 साल की शेरोन ब्रिज रहते हैं। साल 2004 तक उनके पास 52 भैंसें थे और वे भैंसों को पालने का काम करते थे। लेकिन एक दिन अचानक उन्होंने एक को छोड़कर सारे भैंसों को बेच दिया। मात्र एक को उन्होंने इसलिए नहीं बेचा था, क्योंकि उन्होंने इसे अपने बच्चे की तरह पाला है। 
 
रॉनी ने भैंसे की खातिर अपने घर को जंगल जैसा लुक देने की कोशिश की है। उनके घर के फर्नीचर से लेकर कारपेट तक कमरे में जंगल का अहसास कराते हैं। दुनिया में कई ऐसे मामले हो चुके हैं जिसमें एक विशालकाय भैंसे ने अपने मालिक की हत्या तक कर दी हो लेकिन इसके बाद भी रॉनी और शेरोन नहीं माने और भैंसे को अपने साथ ही रखा।
 
शेरोन कहती हैं कि जब रॉनी भैंसे के बच्चे को लेकर आया था तो मैंने उससे कहा कि हम कुछ अलग तरीके से इसका पालन-पोषण करेंगे। इसे घर के अंदर रखने का आइडिया मेरा ही था। जबकि रॉनी ने कहा कि जब मैं चीन की एक दुकान में गया था तो वहां मौजूद भैंसा कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा था। यह बात मुझे पसंद आई और मैंने भी इसी तरह भैंसे को अपने घर में रखने का फैसला किया।
 
उन्होंने कहा कि मेरे इस फैसले पर कई लोगों ने ऐतराज जताया लेकिन मैं इसे नहीं छोड़ सकता। बीमारी की वजह से रॉनी अपनी एक आंख की रोशनी गंवा चुके हैं लेकिन इसके बाद भी भैंसे का ख्याल रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। वे उसके साथ में टीवी पर एक्शन फिल्में देखते हैं, लंच, डिनर और ब्रेकफॉस्ट साथ में डाइनिंग टेबल पर करते हैं। उन्हें अपने भैंसे पर भरोसा है कि वह पूरी तरह से पालतू हो गया है और कभी कोई गड़बड़ नहीं करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सावधान! भारत में पैर पसार रहा है अल कायदा