Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्‍या शेख हसीना की बांग्‍लादेश वापसी होगी, क्‍या है बयान के मायने, छलका परिवार के लिए दर्द?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sheikh Hasina

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 (15:00 IST)
बांग्‍लादेश से निर्वासित पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्‍लादेश में वापसी की रिपोर्ट आ रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि भारत में शरण लेकर रह रही शेख हसीना की अपने देश बांग्‍लादेश में वापसी हो सकती है। बता दें कि कुछ रिपोर्ट में उनके बयान सामने आ रहे हैं, जिसके मुताबिक उन्‍होंने कहा है कि 'अल्लाह ने मुझे किसी वजह से जीवित रखा, मैं आ रही हूं'— हसीना ने कहा कि वह अपने देश वापस आएंगी, अल्लाह ने उन्हें किसी कारण से जीवित रखा है। हसीना ने यूनुस पर भी जमकर निशाना साधा है।

वो दिन आएगा जब... : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि अल्लाह ने मुझे किसी कारण से जीवित रखा है", और "वह दिन आएगा’ जब अवामी लीग के सदस्यों को निशाना बनाने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। बता दें कि शेख हसीना बीते साल अगस्त में उस वक्त भारत आ गई थीं जब बांग्लादेश में छात्र आदोलन हिंसक हो गया था। हसीना ने यह टिप्पणी उस समय की जब वो सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी के नेताओं के परिवार के सदस्यों से बातचीत कर रही थीं।

यूनुस लोगों से प्‍यार नहीं करता : शेख हसीना कहा है कि यूनुस के बारे में कहा कि यह एक ऐसा व्‍यक्‍ति है जो लोगों से प्‍यार नहीं करता। हसीना ने कहा कि यूनुस ने उच्च ब्याज दरों पर छोटी रकम उधार ली और उस पैसे का इस्तेमाल विदेश में शानदार तरीके से रहने के लिए किया। उन्होंने कहा हम तब उनके दोगलेपन को नहीं समझ पाए, इसलिए हमने उनकी बहुत मदद की। यूनुस ने अपने लिए अच्छा किया, फिर सत्ता की लालसा पैदा हुई जो अब बांग्लादेश को जला रही है।

आतंकी देश बन रहा मेरा देश : हसीना ने कहा कि विकास के मॉडल के रूप में देखा जाने वाला बांग्लादेश अब 'आतंकी देश' में तब्‍दील होता जा रहा है। हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस तरह से मारा जा रहा है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। अवामी लीग, पुलिस, वकील, पत्रकार, कलाकार सभी को निशाना बनाया जा रहा है।

मीडिया पर शिकंजा कसा बांग्‍लादेश ने : पूर्व प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश में मीडिया पर शिकंजा कसने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बलात्कार, हत्या, डकैती, कुछ भी रिपोर्ट नहीं किया जा सकता। अगर रिपोर्ट किया जाता है, तो टीवी चैनल या अखबार को निशाना बनाया जाएगा। अपने पिता और बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान सहित अपने पूरे परिवार की भयानक हत्याओं को याद करते हुए उन्होंने कहा— मैंने एक ही दिन में अपने पिता, माता, भाई, सभी को खो दिया। मुझे अपने लोगों को खोने का दर्द पता है। अल्लाह ने मुझे बचाया है, शायद वह मेरे ज़रिए कुछ अच्छा करवाना चाहता हो। जिन लोगों ने अपराध किया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

क्‍या चाहती है यूनुस सरकार : बता दें कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की कोशिश कर रही है। बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान बैठक में मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रत्यर्पण अनुरोध की स्थिति के बारे में पूछा था। बांग्लादेश के नेता ने प्रधानमंत्री मोदी से यह भी कहा था कि शेख हसीना मीडिया में भड़काऊ टिप्पणियां कर रही हैं और बांग्लादेश में स्थिति को अस्थिर करने की कोशिश कर रही हैं।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जियो फाइनेंस देगा शेयर्स और म्यूचुअल फंड के बदले लोन