Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तीन साल तक महिला ने नहीं काटे नाखून, जानिए क्यों...

हमें फॉलो करें तीन साल तक महिला ने नहीं काटे नाखून, जानिए क्यों...
बर्लिन। जर्मनी के नूरेम्बर्ग में सिमोन टेलर नाम की लड़की ने अपने नाखूनों को 3 साल तक नहीं काटा और उन्हें संभालकर रखने की कोशिश की। इस कोशिशों के चलते उसे कई परेशानियों को भी उठाना पड़ा। 
 
इन 3 सालों में उनके लगभग 6 इंच लंबे नाखून निकले। उसे अपने एग्जाम के दौरान पेन को पकड़कर कॉपी लिखने में काफी दिक्कतें हुईं। स्मार्टफोन का प्रयोग करते समय मैसेज को टाइप कर पाने में भी सिमोन को समस्या आती थी। ऐसी कई छोटी-मोटी समस्याओं के बावजूद टेलर ने अपने नाखून टूटने नहीं दिए। 
 
सिमोन ने अपने नाखूनों को 2014 से नहीं काटा। यहां तक कि वह लड़कियों के बीच इसलिए प्रसिद्ध हो गई हैं कि अपने नाखूनों को कैसे मेंटेंन किया जाए, यह उनसे सीखा जा सकता है। नाखून को ध्यान रखते हुए बिना किसी डर के वह अपने कपड़ों को आसानी से पहन लेती हैं। कपड़े चैंज करते वक्त उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती थी। 
 
डेली मेल ऑनलाइन की स्टेफनी लिनिंग को सिमोन की बातचीत के दौरान उसने बताया कि नाखूनों को लंबे समय तक संभालकर रखना बड़ी समस्या भी है, क्योंकि इस दौरान वॉलीबॉल, बास्केटबॉल या ऐसे मिलते-जुलते गेम नहीं खेल सकते हैं। अंतत: उसने इस सारी कवायद का राज खोला कि लोगों ने इतनी तारीफ की कि मैंने नाखून नहीं काटे।
 
सिमोन ने आगे बताया कि मेरा कोई इरादा नहीं था कि नाखून को इतने लंबे समय तक बढ़ाऊंगी, लेकिन थोड़े समय के लिए नाखून बढ़ाने पर लोगों ने खूब प्रशंसा की और धीरे-धीरे ये बढ़ते चले गए। शुरुआत के 1 साल में मैं यह सोचा करती थी नाखूनों को कल ही काट डालूंगी, लेकिन मैं यह नहीं कर सकी। और ऐसा करते-करते उन्होंने 3 साल निकाल लिए।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सांवली बनना उस लड़की के लिए बन गया बुरा सपना!