Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महिला पत्रकार को महंगा पड़ा छोटी बांह की ड्रेस पहनना, संसद से निकाला

हमें फॉलो करें महिला पत्रकार को महंगा पड़ा छोटी बांह की ड्रेस पहनना, संसद से निकाला
कैनबरा , शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018 (10:19 IST)
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया में एक महिला पत्रकार को छोटी बांह की ड्रेस पहनना खासा महंगा पड़ गया। इस ड्रेस में उनके कंधे नजर आ रहे थे, बस फिर क्या था, उन्हें संसद से बाहर निकाल दिया गया। 
 
यह हादसा पत्रकार पैट्रिशिया कार्वेलास के साथ हुआ। उन्होंने ट्विटर पर अपनी बाहें दिखाते हुए एक फोटो शेयर किया।
 
घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा, 'मुझे संसद से इस लिए बाहर निकाल दिया गया क्योंकि उन्हें मेरे हाथ का काफी हिस्सा खुला दिख रहा था। ये बेवकूफी है! लेकिन अटेंडेंट के कहने पर मैंने बाहर जाना ही बेहतर समझा। मुझे लगता है कि यह नियम आज के मानकों के हिसाब से ठीक नहीं है।'
 
webdunia
बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। कई महिलाओं ने उनके समर्थन में छोटी बांह वाली ड्रेस के साथ अपने फोटों शेयर करना शुरू कर दिए।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

HCL ने 12,700 करोड़ में खरीदे IBM के 7 उत्पाद