Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को वर्ल्ड बैंक देगा 1.33 अरब डॉलर का ऋण

हमें फॉलो करें नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को वर्ल्ड बैंक देगा 1.33 अरब डॉलर का ऋण
, शनिवार, 27 मार्च 2021 (13:32 IST)
इस्लामाबाद। विश्व बैंक (World Bank) ने पाकिस्तान को 1.336 अरब डॉलर का ऋण प्रदान करने के लिए करार किया है। इस ऋण से नकदी संकट से जूझ रहे देश के विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत किया जा सकेगा और साथ ही सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों में भी मदद की जा सकेगी।

‘द डॉन’ अखबार के अनुसार 1.336 अरब डॉलर के ऋण के कुल छह परियोजना समझौतों पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए गए। इसमें 12.8 करोड़ डॉलर का अनुदान भी शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस कर्ज से पाकिस्तान सरकार को सामाजिक संरक्षण, आपदा और जलवायु जोखिम प्रबंधन, बुनियादी ढांचे में सुधार, कृषि, खाद्य सुरक्षा, मानव पूंजी विकास और संचालन के क्षेत्रों में मदद मिलेगी।

करार पर आर्थिक मामलों के मंत्रालय के सचिव नूर अहमद ने पाकिस्तान सरकार की ओर से हस्ताक्षर किए। वहीं सिंध, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान की प्रांतीय सरकारों के प्रतिनिधियों ने संबंधित करारों पर ऑनलाइन हस्ताक्षर किए।

विश्वबैंक के कंट्री निदेशक नाजी नेहासिन ने संगठन की ओर से करार पर हस्ताक्षर किए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोनीपत में बनेगी अत्याधुनिक वायुमंडलीय वेधशाला