सैन फ्रांसिस्को। अंतरिक्ष क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों को टक्कर देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल एलन ने दुनिया का सबसे बड़ा विमान प्रदर्शित कर दिया। 'रॉक' नामक यह विमान इतना बड़ा है कि इसके पंखों पर ही फुटबॉल मैदान बनाया जा सकता है।
इस विमान को पॉल एलन की एरोस्पेस कंपनी स्ट्रैटोलॉन्च सिस्टम्स ने बनाया है। यह अंतरिक्ष में सैटेलाइट लॉन्च करने का काम करेगा। बुधवार को इस विशालकाय विमान को कैलिफोर्निया स्थित मोजावे में बने कंपनी के हैंगर से बाहर लाया गया। बाहर लाने में ही 28 पहिए लग गए। 2019 तक इसका डेमो शुरू हो जाएगा।
स्ट्रैटोलॉन्च बीते वर्ष ही अमेरिकी एरोस्पेस कंपनी ऑर्बिटल एटीके के साथ साझेदारी कर चुकी है। इस विमान से संभवत ऑर्बिटल के पेगसस एक्सएल रॉकेट को लॉन्च किया जाएगा। इससे कई छोटे उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। कम होगी ईधन की खपत यह विमान आम विमानों की तरह 35 हजार फीट की ऊंचाई पर यात्रा कर सकता है। इसे छोटे उपग्रह ले जाने के लिए बनाया गया है।
विमान रॉकेट को हवा में ले जाएंगे और एक तय ऊंचाई पर रॉकेट को अंतरिक्ष में लॉन्च कर देंगे। यह एक एयरबॉन रॉकेट लॉन्चर की तरह काम करेगा यानी इससे रॉकेट लॉन्च करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया