Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला का निधन, ढाई फुट से भी कम थी हाइट

हमें फॉलो करें दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला का निधन, ढाई फुट से भी कम थी हाइट
, शनिवार, 1 जनवरी 2022 (18:09 IST)
दुनिया की सबसे छोटे कद (करीब ढाई फुट) की महिला के रूप में सुर्खियां बटोरने वाली एलीफ कोकामन (Elif Kochaman) का 33 साल की उम्र में निधन हो गया। कोकामन का कद दुनिया में सबसे कम होने की वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था। 
 
एक रिपोर्ट के मुताबिक गत मंगलवार को एलीफ अचानक से बीमार हो गईं। उन्हें निमोनिया ने जकड़ लिया था। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि उनके शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।
 
अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और गुरुवार को एलीफ का की मौत हो गई। तुर्की के उस्मानिया प्रांत स्थित कादिरली शहर की रहने वालीं एलीफ की मौत निमोनिया के कारण हुई।
 
एलीफ की लंबाई 72.6 सेंटीमीटर यानी करीब ढाई फुट थी। जब एलीफ का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ था तो उन्होंने कहा था ‍कि मुझे उम्मीद थी एक दिन दुनिया मुझे पहचानेगी। उन्होंने कहा था कि मुझे अपनी हाइट की वजह से अलग पहचान मिली। हालांकि कम लंबाई के कारण स्कूल के बच्चे उन्हें चिढ़ाते थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP : कोरोना से गांव में नहीं हुई कोई मौत, मन्नत पूरी होने पर 90 लोगों ने कराया मुंडन