Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

समुद्री के अंदर सोने का मजा, गहराइयों में बना दुनिया का पहला विला

Advertiesment
हमें फॉलो करें समुद्री के अंदर सोने का मजा, गहराइयों में बना दुनिया का पहला विला
, मंगलवार, 24 अप्रैल 2018 (18:06 IST)
मालदीव समुद्री जीवन और मूंगे की चट्टानों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा इसकी पहचान एक हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी है।  मालदीव का एक रिजॉर्ट अपने गेस्ट्स को समुद्र के अंदर सोने का मजा देने के लिए तैयार है। यहां के कोनार्ड मालदीव रंगाली आइलैंड पर 100 करोड़ रुपए की लागत से दो मंजिला रिजॉर्ट विला बन रहा है।
webdunia

यह दो लेवल पर बन रहा है- एक पानी के अंदर और एक पानी के बाहर। इसमें जिम, कीचन, बार, लिविंग रूम, डायनिंग एरिया, दो बेडरूम्स, बटलर क्वार्टर और प्राइवेट सिक्योरिटी क्वार्टर बने हुए हैं। आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट के मुताबिक इस विला में एक रात ठहरने के लिए आपको करीब 50 हजार डॉलर चुकाने होंगे।  ये आने वाले गेस्ट्स को मरीन एन्वायरमेंट को करीब के देखने का मौका देगा।

गहराई में बना यह खूबसूरत विला पर्यटकों को बेहद आकर्षित करेगा। नवंबर में खुलने वाला यह रिजॉर्ट मालदीव रंगली द्वीप रिज़ॉर्ट में बना हुआ है।  इस देश में 1200 द्वीप शामिल हैं। वैसे तो मालदीव में पानी के अंदर कई रिसॉर्ट हैं, लेकिन यह रिसॉर्ट ऐसी जगह है जो अलीफू धालु एटोल में पानी के अंदर है, जो व्हेल शार्क्स को देखने का सबसे बेहतरीन स्थान माना जाता है।


इस विला में जिम, बार, पूल, क्वार्टर्स के लिए बटलर, समंदर के पास बाथटब और सी-लाइफ का मजा लेने के लिए अंडरवाटर बेडरूम भी है। इसका एक हिस्सा समुद्र के अंदर 16.4 फीट नीचे इंडियन ओशियन की सतह पर होगा। इसे दुनिया का पहला समुद्र के अंदर मौजूद विला माना जा रहा है।

इसका निर्माण अभी जारी है, जो इसी साल नवंबर में पूरा होगा। होटल का टॉप लेवल सन फेसिंग है।  यह करीब 550 स्क्वेयर मीटर के एरिया में बना है। जबकि अंडरवॉटर सेक्शन 102 स्क्वेयर मीटर के एरिया में हैं। किंग साइज बेड वाले रूम के अलावा लिविंग एरिया और बाथरूम तक इस विला में सबकुछ है। रिजॉर्ट के ऊपरी हिस्से से कनेक्ट रहने के लिए स्पाइरल सीढ़ियां भी लगी हैं।  मुराका विला में एक साथ 9 मेहमान रुककर मरीन लाइफ का मजा सकते हैं। इसे अंडरवॉटर डिजाइन स्पेशलिस्ट्स एमजे मर्फी प्राइवेट लिमिटेड ने डिजाइन किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुनिया का सबसे एडवांस स्मार्ट फोन, ये हैं फीचर्स...