Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यमन में हवाई हमले, 30 की मौत

हमें फॉलो करें यमन में हवाई हमले, 30 की मौत
, बुधवार, 23 अगस्त 2017 (18:14 IST)
दुबई। यमन की राजधानी सना में बुधवार को एक होटल को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सेना के एक प्रवक्ता ने इस हमले के बारे में तत्काल पुष्टि नहीं की है।
 
हाउती विद्रोहियों की ओर से इस हमले की पुष्टि की गई है। अल जजीरा टेलीविजन के अनुसार अरहाब इलाके में किए गए हवाई हमले में 20 से अधिक लोग मारे गए हैं। सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सेना के एक प्रवक्ता ने इस हमले के बारे में तत्काल पुष्टि नहीं की है।
 
गौरतलब है कि विद्रोही समूह हाउती तथा यमन की अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार के बीच संघर्ष चल रहा है। इन विद्रोहियों का उत्तरी यमन तथा सना पर नियंत्रण है। यमन सरकार को सऊदी अरब तथा सहयोगी देशों का समर्थन प्राप्त है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आप को राहत, कोर्ट ने खारिज किया उपराज्यपाल का आदेश