Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्‍तान में युवक की पीट-पीटकर हत्‍या, पेड़ पर लटकाया, ईशनिंदा का लगाया आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्‍तान में युवक की पीट-पीटकर हत्‍या, पेड़ पर लटकाया, ईशनिंदा का लगाया आरोप
, रविवार, 13 फ़रवरी 2022 (20:03 IST)
पाकिस्तान में कट्टरपंथी इस्लामी भीड़ ने ईशनिंदा के आरोप में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। युवक पर कुरान के पन्नों को जलाने का आरोप था। हत्या के बाद इस्लामवादियों ने उसके शव को पेड़ पर लटका दिया।

खबरों के अनुसार, घटना पंजाब प्रांत के खानेवाल जिले के तुंबा कस्बे में शनिवार, 12 फरवरी की है।युवक पर कुरान के पन्नों को जलाने का आरोप था। युवक को ईंट-पत्थरों से तब तक मारा गया, जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई। बाद में उसे पेड़ से लटका दिया गया।

वारदात के बाद पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। व्यक्ति की बर्बर लिंचिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले पिछले साल नवंबर 2021 में पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा के चारसद्दा जिले में पवित्र कुरान का अपमान करने के मामले में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को नहीं सौंपने पर भीड़ ने पुलिस स्टेशन को ही आग लगा दी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिजाब विवाद पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती, केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना...