लंदन। ब्रिटेन में यॉर्कशायर की रहने वाली 54 साल की पामेला जे अपनी उम्र की आधी नजर आती हैं। पामेला की कम उम्र दिखने की वजह से जब भी वह अपने 22 साल के बेटे के साथ घूमने जाती हैं तो लोग उन्हें कपल (जोड़ा) समझ लेते हैं।
यह कहना गलत न होगा कि यॉर्कशायर में रहने वाली पामेला अपनी वास्तविक उम्र की आधी आयु की नजर आती हैं। इस उम्र में भी पामेला की ग्लोइंग स्किन और फिगर दूसरी महिलाओं के लिए ईर्ष्या का विषय हो सकता है। पर उनका कहना है कि वे इस काम में नारियल के तेल को बहुत ही सहायक पाती हैं।
पामेला सुबह छह बजे उठती हैं और ब्लैक कॉफी में नारियल तेल का एक चम्मच मिक्स करती हैं। वह यह टॉप रेंज प्रोडक्ट्स के साथ फेस की क्लिनींग और मॉइश्चराइजिंग करने के पहले लेती हैं।
उसके बाद ऑर्गेनिक एग्स और ग्लूटेन फ्री टोस्ट का हेल्दी ब्रेकफास्ट लेती है, लेकिन रोज रात को सोने से पहले भी उन्हें तैयार होने में एक घंटा लगता है क्योंकि सोने से पहले वे ब्रश करना, नहाना और नारियल तेल से मालिश करना कभी नहीं भूलती हैं।
पामेला कहती हैं कि लोग तो मुझे कहते हैं कि मैं 20 साल की लगती हूं। मैं और मेरा बेटा हाल ही में एक प्रॉपर्टी देखने गए तब वहां हमसे पूछा गया कि क्या आप कपल हैं? जब मैंने बताया कि यह मेरा बेटा है तो एस्टेट एजेंट को बहुत शर्मिंदगी हुई। वे कहती हैं कि मैं नहीं सोचती हूं कि हम कपल की तरह एक्ट करते हैं।
ऐसा नहीं है कि हम हाथों में हाथ डालकर नहीं घूमते हैं पर यह सब समयानुभूत होने पर ही। अक्सर अन्य महिलाएं मेरे इस राज के बारे में पूछती हैं तो मैं यही कहती हूं कि नारियल तेल मेरा सबसे बड़ा हथियार है।