Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फर्जी खबरों पर यूट्यूब का शिकंजा, करेगा 171 करोड़ का निवेश

Advertiesment
हमें फॉलो करें फर्जी खबरों पर यूट्यूब का शिकंजा, करेगा 171 करोड़ का निवेश
न्यूयॉर्क , मंगलवार, 10 जुलाई 2018 (14:51 IST)
न्यूयॉर्क। गूगल की वीडियो प्लेटफॉर्म कंपनी यूट्यूब भ्रामक सूचनाओं पर शिकंजा कसने और समाचार संगठनों की मदद के लिए खबर की सच्चाई परखने के वास्ते कई कदम उठा रही है। इसके अलावा कंपनी इन चुनौतियों से मुकाबला करने के लिए 2.5 करोड़ डॉलर (लगभग 171 करोड़) का निवेश भी करेगी। 
 
कंपनी ने कहा कि वह समाचार स्त्रोतों को और अधिक विश्वसनीय बनाएगी, खासतौर से ब्रेकिंग न्यूज के मामले में एहतियत बरतेगी, जहां गलत सूचनाएं आसानी से फैल सकती है।
 
इसी क्रम में, यूट्यूब वीडियो सर्च के परिणाम में वीडियो और उससे जुड़ी खबर का एक छोटा-सा विवरण उपयोगकर्ताओं को दिखाना शुरू करेगा। इसी के साथ चेतावनी भी देगा कि ये खबरें बदल सकती हैं। इसका उद्देश्य फर्जी वीडियो पर रोक लगाना है जो कि गोलीबारी, प्राकृतिक आपदा और अन्य प्रमुख घटनाओं के मामले में तेजी से फैल सकती है।
 
यू-ट्यूब ने कहा कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर खबरों में सुधार और भ्रामक सूचनाएं जैसी गंभीर चुनौतियों से निपटने के लिए अगले कुछ वर्षों में 2.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। इसमें दुनिया भर के समाचार संगठनों में टिकाऊ एवं बेहतर वीडियो परिचालन स्थापित करने के लिए कर्मचारी प्रशिक्षण और वीडियो प्रोडेक्शन सुविधा में सुधार जैसे चीजें शामिल हैं।
 
इसके अलावा कंपनी विकिपीडिया और इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटैनिका जैसे सामान्य विश्वसनीय सूत्रों के साथ विवादित वीडियो से निपटने के तरीकों का भी परीक्षण कर रही है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

समलैंगिकता संबंधी याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई शुरू