Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जोन ऑफ साइलेंस जहां रेडियो सिग्नल्स काम नहीं करते

हमें फॉलो करें जोन ऑफ साइलेंस जहां रेडियो सिग्नल्स काम नहीं करते
, शुक्रवार, 10 नवंबर 2017 (17:02 IST)
मैक्सिको सिटी। इस जगह का नाम जोन ऑफ साइलेंस कैसे पड़ गया, यह तो शायद कोई जानता हो लेकिन यहां होने वाली अजीबोगरीब घटनाओं के बारे में जानकर आपकी समझ में आ सकता है कि  इस जगह का यह नाम कैसे पड़ा है ? 
 
इस स्थान से जुड़ी सबसे अजीब बात यह है कि यहां आते ही दुनिया के तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण  अपने आप काम करना बंद कर देते हैं। कहा जाता है कि यहां कुछ ऐसी असामान्य बात है जिसकी वजह से यहां किसी भी तरह की रेडियो फ्रीक्वेंसी काम नहीं करती हैं।
 
ये जगह मेक्सिको में चिहुआहुआन रेगिस्तान के नाम से जानी जाती है। आज तक यह पहेली कोई नहीं जान पाया है कि आखिर यहां आकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस काम करना क्यों बंद कर देते हैं? इसके अलावा भी इस जगह को लेकर अन्य कई बातें कही जाती हैं।
 
एक वेबसाइट के अनुसार जब इस जगह पर इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के फेल होने संबंधी रिसर्च की गई तब यहां से गुजर रहा अमेरिका का एक टेस्ट रॉकेट धराशायी हो गया। वैज्ञानिक जब इस जगह पर पहुंचे तो यहां डायरेक्शन कंपास और जीपीएस चकरी की तरह घूमने लग गए।
 
गिर चुके हैं उल्कापिंड
 
इससे पहले यह जगह तब चर्चा में आई जब यहां कई उल्कापिंड गिरे थे। पहला उल्कापिंड 1938 में और दूसरा उल्कापिंड 1954 में इस जगह टकराया था। इसके बाद से ही यहां रह रहे लोग कुछ अजीबोगरीब होने का दावा करते रहते हैं।
 
ऐसे पड़ा इस जगह का नाम
 
इस जगह का नाम जोन ऑफ साइलेंस वर्ष 1966 में तब रखा गया जब एक ऑयल कंपनी यहां तेल की खोज में आई थी। कंपनी के लोगों ने जब इस 50 किमी के क्षेत्र पर रिसर्च करना शुरू की तो वे बेहद परेशान हो गए क्योंकि उनके  सारे उपकरणों ने काम करना बंद कर दिया और उन्हें एक भी रेडियो सिंगनल नहीं मिल पा रहा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जाना था 2048 में लेकिन 2017 में चला आया