असांजे के वकील का महत्वपूर्ण दावा
मेलबोर्न , गुरुवार, 23 अगस्त 2012 (19:53 IST)
विकीलीक्स संस्थापक जूलियन असांजे के वकील ने दावा किया कि उनके पास महत्वपूर्ण सूचना है, जिसका अगर स्वीडन में बलात्कार के आरोप में उनके मुवक्किल के खिलाफ मुकदमा चलाए जाने के दौरान खुलासा किया गया तो यह बड़ा आश्चर्यजनक होगा।स्पैनिश वकील बाल्टासर गर्जन ने रविवार को अपनी कानूनी रणनीति पर चर्चा करने के लिए असांजे के साथ चार घंटे बिताए। गर्जन ब्रिसबेन में आज एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय वकील ने चिली के तानाशाह ऑगस्टो पिनोशे के खिलाफ मामला लड़ा था। उन्होंने असांजे को वाणिज्य दूतावास सहायता मुहैया कराने में ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के विफल रहने की आलोचना की।गर्जन ने कहा कि सहायता के अनुरोध पर ऑस्ट्रेलियाई सरकार की प्रतिक्रिया पूरी तरह नकारात्मक रही। उन्होंने एक दुभाषिए की सहायता से कहा असांजे के बचाव के हिस्से के तौर पर एक पत्र कूटनीतिक अधिकारियों और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रालय को भेजा गया है जिसमें सूचना के साथ-साथ कई गारंटियों का अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अनुरोध का जवाब पूरी तरह नकारात्मक रहा और करीब 15 दिन पहले हमने अन्य माध्यम से ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों को संदेश भेजा और अनुरोध किया लेकिन अब तक हमें जवाब नहीं मिला है।गर्जन ने कहा किसी भी समय वाणिज्य दूतावास अधिकारियों ने असांजे से मुलाकात नहीं की। और मैं समझता हूं कि ऑस्ट्रेलिया के हर नागरिक, ऑस्ट्रेलिया के हर पुरुष और महिला जो इस तरह की स्थिति में होंगे उनके प्रति दायित्व होने के नाते उन्हें वाणिज्य दूतावास सहायता मांगने का अधिकार है और उन्हें ऐसी स्थिति में नहीं होना चाहिए कि उन्हें अनुरोध करना पड़े। गर्जन ने 15 दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों को भेजे गए पत्र की सामग्री का खुलासा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा यह ऐसा पत्र है, जिसमें असांजे की स्थिति और प्रक्रिया के संबंध में कई मुद्दे उठाए गए हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि यह असांजे के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक के तौर पर अधिकार से संबंधित है जिसे मान्यता नहीं दी जा रही है।गर्जन ने कहा, ‘यद्यपि असांजे के पासपोर्ट को रख लिया गया है और वह इक्वाडोर के दूतावास में शरणार्थी हैं, फिर भी वह आस्ट्रेलिया के नागरिक हैं और इसलिए उन्हें सभी तरह के अधिकार हैं। हालांकि उनका पालन नहीं किया जा रहा है।' जब उनके मुवक्किल पर बलात्कार के आरोपों के बारे में पूछा गया तो गर्जन ने उसके विस्तार में जाने से इनकार कर दिया लेकिन कहा कि इस संबंध में टुकड़े-टुकड़े में जानकारी है। उन्होंने कहा कि बचाव पक्ष के पास बलात्कार के आरोपों के संबंध में ऐसे कई बुनियादी तत्व हैं जिसे जब सार्वजनिक किया जाएगा तो आश्चर्यजनक होंगे।गर्जन ने आशंका जताई कि ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी उनके मुवक्किल की इसलिए सहायता करने को अनिच्छुक हैं क्योंकि समूचे विकीलीक्स प्रकरण की वजह से असांजे के साथ उनके अच्छे संबंध नहीं हैं। (भाषा)