Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंडोनेशिया में छोटा विमान भटका...

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंडोनेशिया
जकार्ता , शनिवार, 25 अगस्त 2012 (12:59 IST)
FILE
बोरनियो प्रायद्वीप में एक छोटा विमान लापता हो गया, जिस पर एक ऑस्ट्रेलियाई समेत तीन अन्य लोग सवार थे।

हवाई अड्डे के प्रमुख राजोकी आरिटोनांग ने कहा कि पाइपर पीए-31 नवाजो विमान जब उड़ान भरने वाला था तो दो बचाव हेलीकाप्टर इसके नजदीक उड़ रहे थे, लेकिन शुक्रवार सुबह बोरनियो के समारिंदा में उड़ान भरने के तुरंत बाद इसका हवाई अड्डे से संपर्क टूट गया।

आरिटोनांग ने कहा कि उपग्रह के चित्र से पता चलता है कि विमान आखिरी बार शुक्रवार दोपहर में कुटाई नेशनल पार्क के आसपास दिखा जो बोनटांग शहर से करीब 30 किलोमीटर पूर्व में है। विमान में ईंधन काफी कम था।

इंडोनेशिया की बचाव एवं राहत एजेंसी के प्रवक्ता गागाह पराकासो ने कहा कि घना जंगल और खराब मौसम के कारण 75 कर्मियों का बचाव दल वहां पैदल नहीं पहुंच पा रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi