Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इमरान खान को 20 अरब रुपए का मानहानि का नोटिस

Advertiesment
हमें फॉलो करें इमरान खान
इस्लामाबाद , गुरुवार, 24 जुलाई 2014 (23:41 IST)
FILE
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार मुहम्मद चौधरी ने क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान को गुरुवार को 20 अरब रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने कहा था कि चीफ जस्टिस के तौर पर चौधरी 2013 के आम चुनाव में धांधली रोकने में नाकाम रहे और इस तरह उन्होंने परोक्ष रूप से चुनाव जीतने में उनके प्रतिद्वंद्वियों को मदद पहुंचाई।

चौधरी के वकीलों ने खान को देश की शीर्ष न्यायपालिका की छवि खराब करने और पूर्व न्यायाधीश की साख बिगाड़ने के मामले में नोटिस भेजा है।

नोटिस में चौधरी ने कहा है, मैं आपसे मुआवजे के तौर पर 15 अरब रुपए का दावा करता हूं और मुझे तथा मेरे परिवार को हुई मानसिक पीड़ा, प्रताड़ना, उत्पीड़न, अपमान आदि के लिए 5 अरब रुपए और का दावा करता हूं।

हालांकि चौधरी ने कहा कि अगर खान दो सप्ताह के भीतर बिना शर्त माफी मांग लेते हैं तो नोटिस वापस ले लिया जाएगा।

अगर पीटीआई पार्टी के प्रमुख आरोपों को साबित नहीं कर सके तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी। अभी तक इमरान खान की पार्टी ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi