Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इसराइली हमले : रिपोर्ट पेश करते समय जज्बाती हुआ रिपोर्टर

Advertiesment
हमें फॉलो करें गाज़ा पट्टी
PR
मंगलवार को गाज़ा पट्टी के सरहदी इलाक़े के गांव अश्केलोन में रिपोर्टिंग के दौरान बीबीसी अरेबिक चैनल के एक टीवी पत्रकार को एक इसराइली गुस्से का शिकार होना पड़ा।

गाजा पर इसराइलियों द्वारा किए जा रहे वीभत्स हमलों के बीच रिपोर्टिंग करना किसी सख्त दिल पत्रकार के लिए भी धैर्य की परीक्षा होगी। अल जजीरा के पुरस्कृत संवाददाता वल अल ददूह, इसराइली जेट फाइटर द्वारा की गई बमबारी में मारे गए शिजाइयाह निवासियों की मौत की रिपोर्टिंग कर रहे थे। रिपोर्ट प्रस्तुत करते समय वे इतने भावुक हो गए कि एकाएक कैमरे के सामने से चले गए।

रविवार को इसराइली हमले में एक ही दिन में मरने वाले फलिस्तीनियों की संख्या 87 हो गई है। अल ददूह वर्षों से गाजा पट्टी विद्रोह की रिपोर्टिंग करते रहे हैं। हालांकि हाल ही में चल रहा संघर्ष अब तक का सबसे रक्तरंजित संघर्ष है। एसोसिएटेड प्रेस के हवाले से ख़बर है कि मरने वाले फलिस्तीनियों की संख्या महज़ दो सप्ताह में ही आश्चर्यजनक रूप से 508 तक पहुंच गई है।

रविवार को सैन्य कार्रवाई के दौरान मैदान तौर पर हुए पहले बड़े हमले में 13 इज़राइली सैनिक मारे गए थे। इजराइली प्रधानमंत्री बैजामिन नेतन्याहू ने गाजा पर हमले जारी रखने को कहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi