Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ईरान ने परमाणु क्षमता दोगुनी की- आईएईए

Advertiesment
हमें फॉलो करें ईरान
वियना , शुक्रवार, 31 अगस्त 2012 (12:39 IST)
FILE
संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पश्चिमी देशों के दबाव और इजराइली हमले की आशंका के बीच ईरान ने भूमिगत परमाणु केन्द्रों की संख्या बढ़ाकर दोगुनी कर ली है।

आईएईए की रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान में एक सैन्य स्थल पर इमारत को गिराकर जमीन को खोदा गया है। आईएईए इस जगह की जांच करना चाहता है। पश्चिमी विशेषज्ञों को इस बात की आशंका है कि ईरान परमाणु परीक्षण से जुडे़ सभी सबूतों को मिटाने की कोशिशों में लगा है।

पिछले कुछ महीनों से इजराइल ईरान के परमाणु केन्द्रों पर हवाई हमले के लिए लगातार बातचीत कर रहा है। इसी के मद्देनजर ईरान यूरेनियम संवर्धन की अपनी क्षमता को तेजी से जमीन के नीचे बढ़ा रहा है ताकि किसी हवाई हमले की स्थिति में उन्हें नष्ट होने से बचाया जा सके। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi