एक बिल्ली ने पूरे लंदन को डराया!
लंदन , मंगलवार, 28 अगस्त 2012 (23:08 IST)
ब्रिटेन की राजधानी लंदन में सोमवार को एक शेर के प्रवेश करने की खबर से लोगों में दहशत फैल गई थी, लेकिन अब खबर आई है कि वह शेर नहीं बल्कि एक पालूत बिल्ली थी।स्थानीय मीडिया के अनुसार लंदन के उपनगरीय इलाके एसेक्स के क्लैकटन के निकट कुछ स्थानीय लोगों ने इस बड़ी
बिल्ली को देखा और उसे शेर समझ लिया। इसके बाद इसका कोई पता नहीं है। प्रशासन को समझ नहीं आ रहा था कि यह कथित शेर कहां से आया।कथित शेर को पकड़ने के लिए बड़ा अभियान चलाया गया था। इसमें हेलिकॉप्टर के साथ ही 30 अधिकारियों को तैनात किया गया था। समाचार पत्र ‘डेली मिरर’ का कहना है कि पूरी संभावना है कि यह 12 साल की बिल्ली टॉम थी।इस पशु को तलाशने में नाकाम रहने के बाद पुलिस ने कल तलाशी अभियान को खत्म कर दिया था। लंदन में शेर के प्रवेश करने और इसकी तलाशी की खबरों को स्थानीय मीडिया में खासी तवज्जो मिली थी। (भाषा)