Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओसामा ने तैयार किए थे 'जूता बम'

Advertiesment
हमें फॉलो करें जूता बम
न्यूयॉर्क , बुधवार, 25 अप्रैल 2012 (10:38 IST)
FILE
अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 को बड़े विमानों के जरिए आतंकवादी हमले का प्रमुख साजिशकर्ता ओसामा बिन लादेन ने इसी तरह फिर से अमेरिकियों को दहलाने की साजिश रची थी। इस बार वह जूता बम हमलावरों े जरिए आतंकवादी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

एक दशक पहले जूता बम हमलावार बनने का प्रशिक्षण पाने वाले एक ब्रिटिश व्यक्ति ने कहा है कि 11 सितंबर, 2001 के आतंकवादी हमले के शीघ्र बाद ओसामा बिन लादेन ने कहा था कि उसका मानना है कि इस हमले के बाद और हमले होने से अमेरिकी अर्थव्यवस्था लड़खड़ा सकती थी।

वीडियोटेप के माध्यम से हुई गवाही के दौरान सज्जाद बादत ने अलकायदा संस्थापक से अपनी भेंट के बारे में बताया। यह वीडियो टेप कल ब्रुकलिन में एक संघीय जूरी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

बीते साल अमेरिकी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में ओसामा मारा गया था। वह पाकिस्तान के ऐबटाबाद के एक परिसर में मौजूद था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi