काबुल में लड़ाई खत्म, सभी हमलावर मारे गए
काबुल , सोमवार, 16 अप्रैल 2012 (15:12 IST)
अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने सोमवार को सभी 36 तालिबान आतंकवादियों को मार गिराकर राजधानी काबुल के हिस्सों पर फिर से नियंत्रण कर लिया। आतंकवादियों ने कल संसद के पास समन्वित आत्मघाती हमला किया था जो पिछले एक दशक का सबसे भयावह हमला था।सुरक्षा बलों ने काबुल में तालिबान द्वारा किए गए भयावह हमले को 18 घंटे के बाद आज सुबह समाप्त करते हुए संसद के पास दो इमारतों में छिपे सभी आतंकवादियों को मार गिराया। इस काम में नाटो के हेलीकॉप्टरों ने हवाई निशाना साधा।अफगानिस्तान के गृहमंत्री बिस्मिल्ला मोहम्मदी ने यहां कहा कि हमलों में कुल 47 लोग मारे गए, जिसमें 65 लोग जख्मी भी हो गए। उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों में 36 तालिबान आतंकवादी, आठ अफगान सुरक्षाबल और तीन नागरिक शामिल हैं।उन्होंने कहा कि तालिबान के कुछ आत्मघाती हमलावर बुर्का पहनकर आए थे और उनके पास फूल थे। वे कई दूतावासों और संसद भवन को निशाना बनाना चाहते थे। (भाषा)