Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कृष्णा-खार आठ सितंबर को मिलेंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें विदेश मंत्री एसएम कृष्णा
इस्लामाबाद , शनिवार, 1 सितम्बर 2012 (00:14 IST)
FILE
विदेशमंत्री एसएम कृष्णा पाकिस्तान की अपनी समकक्ष हिना रब्बानी खार के साथ द्विपक्षीय वार्ता के अंतिम दौर की समीक्षा के लिए सात सितंबर से तीन दिवसीय दौरे पर पाकिस्तान पहुंचेंगे।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा कि कृष्णा ‘खार के निमंत्रण पर उनके साथ एक समीक्षा बैठक में शामिल होने’ पाकिस्तान पहुंचेंगे।

दोनों नेताओं के बीच आठ सितंबर को इस्लामाबाद में वार्ता होगी। इससे पहले सात सितंबर को दोनों देशों के विदेश सचिवों की बैठक होगी।

webdunia
FILE
बयान में कहा गया कि दोनों मंत्री आठ सितंबर 2012 को इस्लामाबाद में होने वाली भारत-पाकिस्तान संयुक्त आयोग पूर्णाधिवेशन की भी सह-अध्यक्षता करेंगे।

पिछले दौरों की अपेक्षा कृष्णा अपने दौरे का अंतिम दिन लाहौर में बिताएंगे। वहां वे मुख्य विपक्षी दल पीएमएल-एन (पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज) के शीर्ष नेताओं और व्यवसायियों एवं समाज के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।

गौरतलब है कि कल तेहरान में गुटनिरपेक्ष सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह और पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बीच बातचीत हुई थी। इस साल दोनों नेताओं की यह दूसरी मुलाकात थी। इससे पहले जरदारी जब अप्रैल में अजमेर दरगाह पर जियारत के लिए आए थे, तब उन्होंने मनमोहन से मुलाकात की थी।

वर्ष 2008 में मुंबई पर हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों ने आठ साल के अंतराल के बाद पिछले साल अपनी शांति प्रक्रिया फिर से शुरू की थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi