ऐसा लगता है कि अभिनेता टॉम क्रूज की पत्नी व अभिनेत्री केटी होम्स और पूर्व पत्नी निकोल किडमैन में इन दिनों काफी मनमुटाव चल रहा है।
29 वर्षीय केटी ने हाल ही में एक साक्षात्कार में माना था कि किडमैन व क्रूज द्वारा गोद लिए हुए उनके बच्चे केटी को ‘माँ’ कहकर पुकारते हैं। यह साक्षात्कार केटी ने ‘पराडे’ नामक पत्रिका को दिया था।
उनके करीबी सूत्रों के अनुसार केटी के इस कथन से निकोल काफी नाराज हुई हैं और इस साक्षात्कार के बाद से इन दोनों में काफी मनमुटाव चल रहा है। सूत्रों के अनुसार टॉम व निकोल द्वारा गोद ली गई बेटी ईसाबेला के केटी से काफी अच्छे संबंध हैं।
वहीं दूसरी ओर निकोल इसलिए भी नाखुश हैं कि टॉम अपने बच्चों को उनके धर्म साइंटोलॉजी की ओर झुका रहे हैं, जबकि निकोल बच्चों को पूरी तरह से कैथोलिक ईसाई बनाना चाहती हैं।