Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चीन का ‘विद्रोही’ छात्र बना राष्ट्रीय नायक

Advertiesment
हमें फॉलो करें चीन
बीजिंग , रविवार, 15 अप्रैल 2012 (19:25 IST)
FILE
चीन में परीक्षा आधारित शिक्षा तंत्र पर जमकर हमला बोलने वाला एक ‘विद्रोही’ छात्र यहां राष्ट्रीय नायक बन गया है। उसे अधिकारियों और सोशल मीडिया से अपार समर्थन मिल रहा है।

चीन के जियांगसू प्रांत के छात्र जियांग चेंगबो बीते नौ अप्रैल को किदोंग शहर के हुइलोंग हाई स्कूल में 3000 लोगों को संबोधित करने खड़ा हुआ तो वहां मौजूद उसके शिक्षकों को भी आभास नहीं था कि वह बेहद विद्रोही तेवर वाला भाषण देने वाला है।

अपने भाषण में चेंगबो ने चीन की शिक्षा प्रणाली पर जमकर निशाना साधा। मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इसका स्वागत किया।

इस छात्र ने कहा कि अध्ययन से पता चला है कि आकलन क्षमता और रचनात्मकता के मामले में चीन के छात्र दुनिया में सबसे पीछे हैं। हमारे लोग यहां के एक दूसरे से जलन करते हैं कि उसने दूसरे से बेहतर अंक हासिल कर लिया। इस चक्कर में वे एक अच्छा दोस्त भी नहीं बना पाते। चेंगबो के इस विद्रोही भाषण के बाद चीन में एक नए सिरे से बहस छिड़ गई है और सोशल मीडिया में यह छात्र छाया हुआ है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi