वर्ष 2007 हॉलीवुड अभिनेत्री एंजलीना जोली के लिए बहुत अच्छा रहा। हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण में एंजलीना को साल की सर्वश्रेष्ठ सेलिब्रिटी माना गया है, जिसका आधार साल भर जोली द्वारा किए गए सामाजिक कार्य हैं।
सर्वेक्षण के अनुसार जोली ने संयुक्त राष्ट्र संघ सद्भावना दूत के रूप में सराहनीय योगदान दिया है, जिसके आधार पर वे इस सम्मान की वास्तविक हकदार हैं।
वहीं दूसरी ओर, इस सूची में पॉप स्टार मैडोना को सबसे निचला स्थान मिला है। भले ही उन्होंने मालावी के अनाथ बच्चों पर लाखों रुपए लगाए हों, मगर उन्हें लोग इसलिए कम पसंद करते हैं कि उन्होंने वहाँ बच्चा गोद लेने के लिए वैधानिक प्रक्रिया का पालन नहीं किया।
इस सर्वेक्षण के आधार पर चयनित पाँच शीर्ष सेलिब्रिटी
1. एंजलीना जोली
2. बोनो
3. डेस्मोंड टूटू
4. बिल गेट्स
5. बिल क्लिंटन