Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तमिलों की पहचान कर रहे भारतीय अधिकारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें तमिल शरणार्थी
मेलबोर्न , सोमवार, 28 जुलाई 2014 (15:46 IST)
FILE
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को कहा कि सीमा शुल्क विभाग के जहाज पर 1 माह से बंदी बनाकर रखे गए 157 तमिल शरणार्थियों की पहचान भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी करेंगे।

शरण चाहने वालों के समूह को आर्थिक प्रवासी बताते हुए ऑस्ट्रेलियाई आव्रजन मंत्री स्कॉट मोरिसन ने कहा कि यदि वे लोग भारत लौट जाते हैं तो उन्हें कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।

एबीसी की रिपोर्ट के अनुसार मोरिसन ने कहा कि समूह के लोगों को पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के कर्टिन आव्रजन हिरासत केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है और वे भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों से मिलेंगे। भारतीय उनकी पहचान में मदद करेंगे।

मंत्री ने कहा कि ये लोग सुरक्षित देश भारत से यहां आए हैं। इनका यहां आना ऑस्ट्रेलिया में अवैध रूप से दाखिल होने के लिए आर्थिक प्रवास से ज्यादा कुछ नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi