थाईलैंड को विश्व पर्यटन के नक्शे पर ऊंचा मुकाम दिलाने और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 641 थाई मालिशियों ने एक साथ 12 मिनट में 641 लोगों की सिर से पांव तक मालिश कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।
बैंकॉक पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि सामूहिक मालिश की यह कवायद थाई मसाज को बढ़ावा देने और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए की गई थी।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस ने रिकॉर्ड का प्रमाणन किया, जिसमें 641 थाई मालिशियों ने 12 मिनट में 641 लोगों की मालिश की। यह रिकॉर्ड गुरुवार को नोंथाबुरी प्रांत के इंपेक्ट मुआंग थोंग थानी में थाईलैंड मेडिकल एक्सपो 2010 में बनाया गया।
इससे पहले का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया का था। ऑस्ट्रेलिया में 2010 में 263 मालिशियों ने पांच मिनट में मालिश की थी। (भाषा)