Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दमिश्क में भीषण संघर्ष जारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें दमिश्क
दमिश्क , सोमवार, 27 अगस्त 2012 (19:43 IST)
दमिश्क में सोमवार को एक सीरियाई लड़ाकू हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जबकि कहा जा रहा है कि शासन पर नरसंहार के आरोपों के एक दिन बाद राजधानी के पूर्वी हिस्से में भीषण संघर्ष चल रहा है।

सोमवार सुबह से ही शहर में कई जोरदार धमाके हुए और निगरानीकर्ताओं का कहना है कि सरकारी सैनिकों और विद्रोहियों के बीच पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी जिलों तथा पास के कस्बों में भारी गोलीबारी और संघर्ष हुआ।

सरकारी टेलीविजन ने कहा कि काबून में एक मस्जिद के पास हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन इस बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं दी गई जबकि ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइटस’ ने कहा कि उसका मानना है कि हेलिकॉप्टर उस समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ जब इसे संघर्ष में प्रयोग किया जा रहा था।

संगठन ने कहा कि जुबार जिले में गोलियां बरसा रहा था जहां शासन विरोधी भावनाएं मजबूत हैं। विद्रोही ‘फ्री सीरियन आर्मी’ और सरकारी सैनिकों के बीच भारी संघर्ष की खबर है। उधर दमिश्क के पास दरया कस्बे में कम से कम 14 और शव बरामद हुए हैं। ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कल कहा था कि सीरियाई सेना द्वारा नरसंहार के बाद दरया से 320 शव बरामद हुए।

इस संगठन ने कहा कि 14 और शव कल बरामद हुए और अब तक 220 की पहचान हो चुकी है। कार्यकर्ताओं के नेटवर्क ‘द लोकल कार्डिनेशन कमेटी’ ने इसे राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन द्वारा नरसंहार करार दिया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi