न्यूयॉर्क जा रहे एयर चाइना के एक विमान को धमकीभरा संदेश मिलने के बाद वापस बीजिंग लौटना पड़ा।
विमानन कंपनी के अनुसार यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उड़ान संख्या सीए 981 विमान को बीजिंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौटाया गया। कंपनी ने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।
बताया जाता है कि हवाई अड्डा के अधिकारियों के अनुसार विमान के रवाना होने के समय में फेरबदल किया गया है। इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है कि किस प्रकार के खतरे के संबंध में धमकी दी गई थी। (भाषा)