न्यूयॉर्क में गोलीबारी, दो मरे, कई जख्मी
न्यूयॉर्क , शनिवार, 25 अगस्त 2012 (01:11 IST)
अमेरिका के प्रमुख शहर न्यूयॉर्क में शुक्रवार को एम्पायर स्टेट बिल्डिंग के बाहर गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए।न्यूयॉर्क पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी में दो लोग मारे गए, जिनमें से एक हमलावर है। पुलिस ने हमलावर को मौके पर ही मार गिराया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एफबीआई इस घटना की जांच कर रही है और इसके लोग मौके पर मौजूद हैं।शुरुआती जानकारी के मुताबिक गोलीबारी की यह घटना यहां मौजूद कुछ कर्मचारियों के बीच विवाद के कारण हुई है। दो सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी की इस घटना का आतंकवाद से कोई लेना-देना नहीं है और ऐसा लगता है कि यह किसी विवाद के कारण हुई है।इससे पहले अग्निशमन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि उसे नौ बजे सुबह गोलीबारी की जानकारी देने वाला फोन कॉल आया। कॉल आने के कुछ ही मिनटों के अंदर आपातकालीन इकाइयां घटनास्थल पर पहुंच गईं।गोलीबारी की घटना 34वीं स्ट्रीट और फिफ्थ एवेन्यू में हुई। यह स्थान एम्पायर स्टेट बिल्डिंग के बिल्कुल निकट है। एम्पायर स्टेट बिल्डिंग न्यूयॉर्क के प्रमुख स्थानों में से एक है। (एजेंसियां)