Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

परमाणु परीक्षण की तैयारी में है उत्तर कोरिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें परमाणु परीक्षण
बीजिंग , बुधवार, 25 अप्रैल 2012 (08:10 IST)
FILE
रॉकेट परीक्षण की नाकामी के बाद उत्तर कोरिया अपने तीसरे परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसके और अलग-थलग पड़ने की संभावना है।

उत्तर कोरिया ने गत 13 अप्रैल को लंबी दूरी के रॉकेट का नाकाम परीक्षण कर अमेरिका के साथ संबंध सुधारने के सुनहरे मौके को गंवा दिया और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उस पर और प्रतिबंध ठोक दिए।

आलोचकों का मानना है कि इस रॉकेट का उद्देश्य अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल तैयार करना है जो अमेरिका तक मार कर सके।

लेकिन इसकी नाकामी के बाद उत्तर कोरिया ने अब अपने तीसरे परमाणु परीक्षण की तैयारियां पूरी कर ली हैं। वह इससे पहले 2006 और 2009 में भी परमाणु परीक्षण कर चुका है।

उत्तर कोरिया और चीन के करीबी एक सूत्र ने कहा कि सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और जल्दी ही यह परीक्षण हो जाएगा। रॉकेट और परमाणु परीक्षणों के माध्यम से किम जोंग उन सत्ता पर अपनी पकड मजबूत करना चाहते हैं।

किम ने गत दिसंबर में देश की बागडोर संभाली थी और देश में सेना की ताकत को मजबूत करने के अपने पिता की नीति को आगे बढाने का संकल्प लिया था।

उत्तर कोरिया की परमाणु ताकत से खौफजदा अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान पूरे मामले पर बारीकी नजर रखे हुए हैं और पर्यवेक्षकों का कहना है कि प्योंगयांग के पास पहली बार उच्च कोटि के संवर्धित यूरेनियम का परीक्षण करने की क्षमता है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi