Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तानी आतंकी पनाह को नष्ट करेगा अमेरिका

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तानी आतंकी पनाह को नष्ट करेगा अमेरिका
वॉशिंगटन , शनिवार, 23 जून 2012 (15:21 IST)
FILE
अमेरिका के एक शीर्ष जनरल द्वारा काबुल के एक होटल पर हमले के लिए पाकिस्तान आधारित हक्कानी नेटवर्क को जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद अमेरिका और पाकिस्तान नए सिरे से टकराव की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। अमेरिका ने आतंकी समस्या को समाप्त करने के लिए जरूरी कदम उठाने का संकल्प लिया है।

व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने एयर फोर्स वन में राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ टांपा की यात्रा करने के दौरान संवाददाताओं से कहा कि हमारी चिंता पाकिस्तान को पनाह के तौर पर इस्तेमाल करने को लेकर है जहां से हमारे बलों के खिलाफ हमले होने की बात भलीभांति ज्ञात है।

अफगानिस्तान में नाटो के जवानों के अमेरिकी कमांडर जनरल जॉन एलेन ने हक्कानी नेटवर्क को काबुल के एक होटल में 12 घंटे तक हमला करने के लिए जिम्मेदार ठहराया, जिसमें कल 18 लोगों की मौत हो गई।

इसके बाद प्रवक्ता ने कड़े शब्दों में कहा क‍ि हम खतरे को कम करने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे। एलेन द्वारा बयान में अल कायदा से जुड़े नेटवर्क को जिम्मेदार ठहराए जाने के कुछ सप्ताह पहले ही अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पैनेटा ने कहा था कि पाकिस्तान की ओर से आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहों को खत्म करने से इनकार किए जाने पर अमेरिका के सब्र का बांध टूट रहा है।

अर्नेस्ट ने कहा कि वॉशिंगटन ने पाकिस्तान सरकार के साथ निजी और सार्वजनिक दोनों तरह से यह मुद्दा उठाया है।

उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों को अहमियत देते हैं और हम उन आतंकवादी समूहों से लड़ने के लिए रास्ते मिलकर खोजते रहेंगे जो अमेरिकी बलों के साथ निर्दोष पाकिस्तानी नागरिकों के लिए भी खतरा हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi