Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुरुषों की त्वचा से बनेगा शुक्राणु

Advertiesment
हमें फॉलो करें वैज्ञानिकों
लंदन , बुधवार, 29 अगस्त 2012 (22:52 IST)
वैज्ञानिकों ने मानव की त्वचा से सफलतापूर्वक शुक्राणु बनाने का दावा किया है। यह प्रजनन नहीं कर पाने वाले पुरुषों के पिता बनने के सपने को साकार करेगा

वैज्ञानिकों ने बताया कि उनकी इस खोज से नया गर्भनिरोधक बनाने और बांझपन का उपचार करने के लिए एक जादुई गोली बनाने में मदद मिलेगी।

'डेली मेल' में प्रकाशित खबर के मुताबिक अमेरिकी वैज्ञानिकों ने अपने इस अध्ययन के लिए रसायनों के एक मिश्रण का इस्तेमाल किया।

डॉ. जेम्स एसले के नेतृत्व वाले पिट्सबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन टीम का मानना है कि उन्होंने शुक्राणु विकास की सबसे कठिन प्रक्रिया को समझने में सफलता प्राप्त कर ली है।

इसका यह मतलब है कि इस प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने से प्रजनन में मदद मिल सकती है। हालांकि इस तकनीक के क्लीनिक में उपयोग के लिए आने में अभी कई साल का वक्त लगेगा और वैज्ञानिकों को नैतिक चिंताओं का भी सामना करना पड़ेगा। यह अध्ययन 'सेल जर्नल' में प्रकाशित हुआ है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi