लास वेगास में दोस्तों के साथ नग्न दिखने की तस्वीरों के सामने आने के बाद अब ब्रिटिश राजकुमार हैरी अपने करीबी दोस्त की मॉडल बीवी के साथ बड़े ही रूमानी अंदाज में गले मिलते नजर आए हैं।
हैरी की नई तस्वीर मॉडल एना सोहेम के साथ आई है। ‘द सन’ के मुताबिक एना लॉस एंजेलिस के जेलिना रेस्तरां की का पार्किंग गले मिली थीं।
इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया है कि हैरी और एना के बीच रिश्ता सिर्फ दोस्ती भर का है। एना के पति और हैरी के बीच गहरी दोस्ती है। (भाषा)