हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट ने क्रिसमस पर अपने बच्चों को क्या उपहार दिया, इसे जानने में भला किसे दिलचस्पी नहीं होगी। इस बार क्रिसमस के अवसर पर ब्रैड ने अपने बच्चों को चार हैलिकॉप्टर खिलौने उपहार स्वरूप भेंट किए।
हाल ही में एक साक्षात्कार में ब्रैड ने अपने बच्चों के क्रिसमस उपहार के लिए इन खिलौनों की मंशा जाहिर की थी। ब्रैड ने अपना क्रिसमस एंजिलिना और उनके चारों बच्चे पैक्स, मेडॉक्स, जहारा और शिलॉह के साथ न्यू ओरलियन्स में मनाया।
एंजिलिना और ब्रैड इस के उत्साह की एक वजह यह भी थी कि पैक्स के साथ उनका यह पहला क्रिसमस था, जिसे वह पूरे उत्साह के साथ मनाना चाहते थे।
हाल ही में इन्होंने न्यू ओरलियन्स में एक नया घर खरीदा था, जहाँ उनके परिवार ने सहर्ष क्रिसमस मनाया। गौरतलब है कि ब्रैड ने अपना नया घर ‘द कॉज केस ऑफ बेंजामिन बटन’ की शूटिंग के दौरान खरीदा था।