भारतीयों का स्वर्ण मोह, चीन में चर्चा
बीजिंग , मंगलवार, 28 अगस्त 2012 (19:40 IST)
सोना और इसके गहने के प्रति भारतीय महिलाओं व पुरुषों का मोह अब चीन के अखबार की सुर्खियां बनने लगा है। चीन के अखबार पीपुल्स डेली ने अपने ऑनलाइन संस्करण में फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्य राय की फोटो के साथ इस बारे में रिपोर्ट प्रकाशित की है।अखबार ने लिखा है कि भारतीय परिवारों में सोना बड़ी अहमियत रखता है और भारत सरकार ने बैंकों में रखे सोने की खरीदारी के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के वास्ते ‘पेपर गोल्ड’ जारी करने की योजना बनाई है।अखबार ने लिखा है, भारतीयों की त्वचा सांवली होती है, जिस पर सोने का आभूषण ज्यादा खिलता है। रिपोर्ट के मुताबिक, सोने की बाली और हार पहने भारतीय महिलाओं को कहीं भी देखा जा सकता है। यहां तक कि सड़क किनारे भीख मांगने वाली लड़कियों की नाक में सोने की कील देखी जा सकती है। सोने की नथनी के बगैर भारतीय महिलाएं बाहर नहीं जाती। (भाषा)