महिला को गंजा कर सड़क पर घुमाया...
लाहौर , मंगलवार, 28 अगस्त 2012 (14:33 IST)
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक गांव में पांच व्यक्तियों ने कथित तौर पर एक युवती की भौंह और सिर के बाल काटकर उसे सड़कों पर घुमाया।पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक साबिर हुसैन की 25 साल की पत्नी परवीन बीवी का अपनी महिला रिश्तेदारों से झगड़ा हो गया।उसके रिश्तेदार मोहम्मद परवेज और मोहम्मद जाफर और तीन अन्य व्यक्तियों ने उसकी भौंह और सिर के बाल काटकर उसके चेहरे पर कालिख पोती और उसे गांव की सड़कों पर घुमाया।पुलिस ने परवीन की महिला संबंधियों और मोहम्मद नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपी अभी भी फरार हैं। महिला के एक संबंधी शफीक ने पुलिस को बताया कि परवीन का अपनी पड़ोस के एक व्यक्ति के साथ ‘अवैध’ संबंध था। उसने कहा कि हमने उसे व्यक्ति से मिलने से मना किया, लेकिन उसने मिलना जारी रखा। (भाषा)