अकापुल्को (मैक्सिको) , सोमवार, 27 अगस्त 2012 (17:38 IST)
FILE
मैक्सिको के दक्षिणी राज्य गुरेरो में एक राजमार्ग पर 11 लोगों के शव बरामद हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार ये मादक पदार्थ संबंधी हिंसा से जुड़ी हत्याएं हैं।
गुरेरो राज्य के महा न्यायवादी के कार्यालय के अनुसार ये शव बरामद किए गए। इनके साथ कुछ संदेश भी मिले हैं, जो किसी माफिया गिरोह की ओर से दिए गए हैं।
इन 11 लोगों के सिरों में एक-एक गोली लगी है। इनके शरीर पर प्रताड़ित किए जाने के भी कई निशान हैं।
शव गुरेरो और मिशोअकन राज्य की सीमा के पास प्रसिद्ध प्रशांत तटीय रिसॉर्ट ‘अकापुल्को’ से 300 किलोमीटर की दूरी पर बरामद हुए। अधिकारी इन शवों की पहचान की कोशिश कर रहे हैं। (भाषा)