Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रंजिश के चलते हुआ एम्पायर स्टेट गोली कांड

Advertiesment
हमें फॉलो करें न्यूयॉर्क
न्यूयॉर्क , शनिवार, 25 अगस्त 2012 (17:29 IST)
FILE
न्यूयॉर्क में एम्पायर स्टेट बिल्डिंग के नजदीक एक बंदूकधारी द्वारा गोली मारकर अपने पूर्व सहकर्मी को मौत के घाट उतार देने की घटना पुरानी रंजिश के कारण हुई थी और एक साल पहले कार्यालय में हाथापाई के बाद दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

जेफरी जानसन (58) ने लोकप्रिय पर्यटन स्थल के पास अपने पूर्व सहकर्मी स्टीवन एरकोलिनो (41) को पिस्तौल से गोली चलाकर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद पुलिस ने जानसन को गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई।

जानसन ने एक बार पूर्व मकान मालिक कैथलीन वॉल्श को बताया था कि वह एक अचूक निशानेबाज है। अधिकारियों ने जानसन को ‘असंतुष्ट’ व्यक्ति करार दिया, जिसे एक साल पहले 40 साल की उम्र में हैजन वस्त्र आयात कंपनी से निकाल दिया गया था।

न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर में कहा गया कि पड़ोसियों और सहकर्मियों ने दोनों के बीच रंजिश होने की बात बताई। एक सहकर्मी ने बताया कि जानसन ‘अत्यधिक सनकी’, लेकिन ‘कुशल कर्मी’था। वह काम पर रोजाना सुबह जल्दी पहुंचता था और सबसे बाद में घर जाता था।

एरकोलिनो 2005 में हाजन कंपनी में उपाध्यक्ष (विक्रय) के रूप में भर्ती हुआ। इसी वर्ष जानसन भी कंपनी में शामिल हुआ था। हालांकि, दोनों के बीच मनमुटाव जल्द पूरी तरह सामने आ गया।

सहकर्मी आइरेन टिमैन ने कहा कि समय बीतने के साथ स्थिति यहां तक आ गई कि वे गलियारे में कभी एक-दूसरे को कोहनी मारते दिखते तो कभी टीका-टिप्पणी करते दिखते। उसने कहा, ‘जानसन अक्सर एरकोलिनो पर टिप्पणी करता और उससे हाथापाई करता।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi