Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रश्दी को 'बेस्ट ऑफ बुकर पुरस्कार

हमें फॉलो करें रश्दी को 'बेस्ट ऑफ बुकर पुरस्कार
लंदन (वार्ता) , गुरुवार, 10 जुलाई 2008 (19:53 IST)
भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक सलमान रश्दी को 'बेस्ट ऑफ बुकर' पुरस्कार से नवाजा गया है। पुरस्कार चयन के लिए कराए गए ऑनलाइन सर्वेक्षण में रश्दी ने बुकर पुरस्कार से अब तक नवाजी गई शख्सियतों में सबसे अधिक वोट बटोरे।

इस सर्वेक्षण में पूरी दुनिया के तकरीबन 8 हजार साहित्य प्रेमियों ने हिस्सा लिया, जिसमें रश्दी की पुस्तक 'मिडनाइट्स चिल्ड्रन' 36 फीसदी वोटों के साथ सबसे बेहतरीन रचना मानी गई।

सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले लोगों में से आधे 35 वर्ष से कम आयु के थे, जबकि बाकी 25 से 34 के आयु वर्ग के थे।

रश्दी ने पुरस्कार मिलने पर कहा कि यह बहुत खुशी की खबर है। हालाँकि वे गुरुवार को लंदन में आयोजित पुरस्कार समारोह में ट्रॉफी लेने नहीं पहुँच पाए। वे अपनी नई किताब के प्रचार के लिए इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi