लादेन का शव ले जाने वाला पोत ऑस्ट्रेलिया पहुंचा
मेलबर्न , मंगलवार, 24 अप्रैल 2012 (19:12 IST)
ओसामा बिन लादेन के शव को ले जाने वाला विमानवाहक पोत पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के बंदरगाह फ्रेमेंटल पहुंच गया है। इस पर 4,700 अमेरिकी नौसैनिक सवार हैं। विमानवाहक पोत यूएसएस कार्ल विंसन और नवंबर से तैनात मिसाइल क्रूजर यूएसएस बंकर हिल पश्चिम एशिया में अमेरिकी बलों की सहायता करता रहा है। यह भारतीय नौसेना के साथ अभ्यास में भी हिस्सा लेता है।इस जहाज के फ्रेमेंटल में करीब दो दिनों तक रहने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग को मजबूती देने के प्रयासों के तहत पिछले माह डार्विन में पहली बार अमेरिकी मरीन के पहुंचने के बाद यह पोत यहां आया है। (भाषा)